प्रदेश के ग्रीन जोन जिलों में आज से शुरू होगा बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन, 25 मई तक चलेंगी प्रक्रिया

Evaluation of copies of board examination will begin in green zone districts of the state from today, the process will run till May 25
Credit: Dainik Bhaskar
कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश में आज से बोर्ड परीक्षा 2020 की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। लेकिन राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के रेड और ऑरेंज जोन वाले जिलों में मूल्यांकन पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद अब सिर्फ ग्रीन जोन वाले 20 जिलों में ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। इस बारे में उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी।


सोशल डिस्टेसिंग का होगा पालन

मूल्यांकन के दौरान माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने हर जिले में मूल्यांकन केंद्र के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने और केंद्र में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही केंद्रों पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए टीचर्स को कम से कम 2 मीटर की दूरी पर बैठाने तथा सभी परीक्षक और कर्मचारी को मास्क, ग्लब्स अनिवार्य रूप में पहनने के भी निर्देश दिए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज कराने, परीक्षकों और कर्मचारियों को प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग कराने और उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल भी सैनिटाइज कराने को कहा है।

25 मई तक होगा मूल्यांकन

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि कॉपियां जांचने का काम 5 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चली थीं। लेकिन कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक नहीं हो पाई थीं। इस साल 10वीं की परीक्षाओं में करीब 10 लाख और 12वीं में करीब 26 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

इन जिलों में शुरू होगा मूल्यांकन
  • बाराबंकी
  • अमेठी
  • अंबेडकरनगर
  • लखीमपुर खीरी
  • हाथरस
  • महराजगंज
  • शाहजहांपुर
  • बलिया
  • चंदौली
  • चित्रकूट
  • देवरिया
  • फर्रुखाबाद
  • फतेहपुर
  • हमीरपुर
  • कानपुर देहात
  • कुशीनगर
  • ललितपुर
  • महोबा
  • सिद्धार्थननगर
  • सोनभद्र

Post a Comment

0 Comments