यूपी में अब तक 2766 पॉजिटिव, इनमें 1152 जमाती; बिजनौर में संक्रमित डॉक्टर की मौत, वाराणसी में सोशल डिस्टेंसिंग नदारद

यूपी में अब तक 2766 पॉजिटिव, इनमें 1152 जमाती; बिजनौर में संक्रमित डॉक्टर की मौत, वाराणसी में सोशल डिस्टेंसिंग नदारद
Credit: Danik Bhaskar

यह तस्वीर वाराणसी के लालपुर इलाके में स्थित लमही सब्जी मंडी की है। यहां मंगलवार भोर में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई। यहां लोग पुलिस की सख्ती के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे।

1. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। तब्लीगी जमातियों की वजह से कोरोना का संक्रमण यूपी में तेजी से फैला है।
 राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 121 नए मरीज मिले हैं जिससे पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2766 तक पहुंच गई है।

2. इसमें 1914 एक्टिव केस शामिल हैं जिसमें 1152 जमातीहैं।

3. वहीं यूपी में मरनेवालों की संख्या 50 तक पहुंच गयी है।बिजनौर में सोमवार देर शाम कोरोना संक्रमित एक डॉक्टर की मौत हो गई। जिले में यह पहली मौत है। वहीं वाराणसी में एक बार फिर सब्जी मंडी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखायी दिए।

कोरोना अपडेट्स

आगरा: में 24 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सोमवार रात तक कुल 24 नए मरीजों की पुष्टि डीएम ने की है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 621 हो गई है। प्रशासन का दावा है कि अब तक 208 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। सोमवार सुबह 15 संक्रमित बढ़े थे। वहीं रविवार को कुल 54 केस आए थे।

मेरठ:में सोमवार को मिले 10 नए कोरोना संक्रमित मेरठ में सोमवार रात को 10 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं। इससे पहले सोमवार को सुबह 14 नए केस मिले थे। मेरठ में सोमवार को कुल 24 मरीज मिले हैं। अब मेरठ में मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है।

बिजनौर: जिलों में चांदपुर निवासी निजी चिकित्सक ने नौ दिन तक कोरोना से जंग लड़ी। मेरठ मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार चलता रहा। सेहत में सुधार नहीं हुआ, बल्कि दिक्कत बढ़ती गई, लेकिन सोमवार देर शाम चिकित्सक इस जंग को हार गए। बिजनौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का यह पहला मामला है। चिकित्सक की पत्नी और उनका बेटा भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वाराणसी : जिले के लालपुर के लमही स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार तड़के लगभग 3 बजे ख़रीददारों की भीड़ उमड़ी। लेकिन सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। वहां मौजूद पुलिस लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है लेकिन लोग उनकी नहीं सुन रहे हैं।

गौतमबुद्धनगर:जिले में कोरोनावायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। जिले मे अब तक 3722 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 179 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब तक 102 संक्रमित ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी हो गई है। जिले में इस समय 77 एक्टिव मामले हैं।

Post a Comment

0 Comments