![]() |
Credit: Dainik Bhaskar |
31 मई तक करें फॉर्म सबमिट
इस सिलसिले में कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने आज सभी छात्रों से दस बजे फेसबुक के जरिए संवाद भी किया। कुलपति ने यह भी बताया कि स्टूडेंट्स को पर्याप्त समय देने के लिए विश्वविद्यालय ने 31 मई, 2020 तक असाइनमेंट, परीक्षा फॉर्म जमा करने और पुनः प्रवेश की तारीखों को पहले से ही बढ़ा दिया गया है। संशोधित तारीखों से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स इग्नू की ऑफिशयल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
0 Comments
If you are new then follow my website for daily Technology news and best smartphone reviews stay tuned with TGN.
Emoji