अब तक 36.45 संक्रमित और 2.52 लाख मौतें: अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था ने कहा- अगस्त तक यहां 1.30 लाख से ज्यादा जान जाएगी

अब तक 36.45 संक्रमित और 2.52 लाख मौतें: अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था ने कहा- अगस्त तक यहां 1.30 लाख से ज्यादा जान जाएगी
Credit: Danik Bhaskar

दुनिया में करोनावायरस से अब तक दो लाख 52 हजार 390 लोगों की मौत हो चुकी है। 36 लाख 45 हजार 194 संक्रमित हैं। 11 लाख 94 हजार 872 ठीक हो चुके हैं। अमेरिका के सिएटल स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने कहा कि अगस्त में देश में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा मौतें होंगी। यह अभी के आंकड़ों से दोगुना होगा। यहां अब तक करीब 70 हजार जान जा चुकी है।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश



देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 12,12,835 69,921 1,88,027
स्पेन 2,48,301 25,428 1,51,633
इटली 2,11,938 29,079 82,879
ब्रिटेन 1,90,584 28,734 उपलब्ध नहीं
फ्रांस 1,69,462 25,201 50,784
जर्मनी 1,66,152 6,993 1,32,700
रूस 1,45,268 1,356 18,095
तुर्की 1,27,659 3,461 68,166
ब्राजील 1,08,620 7,367 45,815
ईरान 98,647 6,277 79,379
ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4L से लिए गए हैं।


अमेरिका: 24 घंटे में 1050 मौतें


अमेरिका में 24 घंटे में 1050 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। देश में अब तक संक्रमण के आंकड़े 12 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के एक अंदरुनी मेमो में बताया गया है कि देश में एकजून तक रोजाना मरने वालों की संख्या तीन हजारहो सकती है। वहीं, मई के अंत तक रोजाना दो लाख नए केस मिलने की संभावना है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को विवादास्पद बताया है।

अब तक 36.45 संक्रमित और 2.52 लाख मौतें: अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था ने कहा- अगस्त तक यहां 1.30 लाख से ज्यादा जान जाएगी
Credit: Dainik Bhaskar

न्यूयॉर्क में पार्क रेंजर्स लोगों को मास्क बांटते। राज्य में करीब 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।



फ्रांस: 11 मई से प्रतिबंधों में राहत


फ्रांस में 11 मई से कई प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी। इसके बाद संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। हालांकि, धार्मिक कार्यक्रमों पर 2 जून तक प्रतिबंध रहेगा। यहां अब तक 25 हजार 201 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक लाख 69 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं।

अब तक 36.45 संक्रमित और 2.52 लाख मौतें: अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था ने कहा- अगस्त तक यहां 1.30 लाख से ज्यादा जान जाएगी
Credit: Danik Bhaskar
फ्रांस के शहर लिली में ट्रेन को डिसइन्फेक्ट करता सफाईकर्मी। देश में संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं।


कनाडा: 3854 मौतें

कनाडा में संक्रमण के मामले 60 हजार से ज्यादा हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 3854 हो गई। क्यूबेक प्रांत महामारी से सबसे ज्यादा प्रभवित है। यहां संक्रमितों की संख्या 32,623 है। वहीं, 2280 की मौत हो चुकी है। क्यूबेक प्रांत में मंगलवार से अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों को खोलना शुरू कर दिया गया है।

तुर्की: मंगलवार से पाबंदियों में छूट

तुर्की में 15 मई तक कई प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी। हेयर सैलून, कुछ दुकानें और मार्केटिंग सेंटर 11 मई तक खोले जाएंगे। हालांकि, यूनिवर्सिटी 15 मई तक बंद रहेंगे। 10 मई के बाद 65 साल साल के बुजुर्ग टहलने बाहर जा सकेंगे। राष्ट्रपति रेजेप तैयप एर्दोआन ने पिछले महीने करीब 31 शहरों में कर्फ्यू लगाया था।

Post a Comment

0 Comments