कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते Msbte Exam Summer 2020 Postponed कर दी गई हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते Msbte Exam Summer 2020 Postponed कर दी गई हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते Msbte Exam Summer 2020 Postponed कर दी गई हैं.
Credit: MSBTE
जैसे की हम सब को पता है  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में Lockdown का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा.
कोरोना वायरस के कारण देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में लॉकडाउन का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा.




MSBTE की Student परेशान थे कि MSBTE Exam Summer 2020 पोस्टपोंड होंगी की नहीं होंगी. डिप्लोमा के स्टूडेंट काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे थे की MSBTE Update कब देंगे,कोरोना वायरस के देखते हुए MSBTE ने कल 27 मार्च 2020 को एग्जाम Postponed कर दिया है कोरोना वायरस की गंभीर परस्तिथि को देखते हुए MSBTE ने एग्जाम Postponed कर दिया है और Exam की नई Timetable जल्दी ही MSBTE अपडेट करेंगी.

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते Msbte Exam Summer 2020 Postponed कर दी गई हैं.
Credit: MSBTE
MSBTE ने कल Official Website पे Latest Circular Section में एक नोटिस डाला है जिसमें Exam Postponed हो गया ऐसे बताया है अच्छे से जानने के लिए MSBTE की Official
Website देखे.



MSBTE के बारे में अधिक अपडेट के लिए TGN NEWS के साथ बने रहें.

Post a Comment

0 Comments