कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते NEET 2020 और JEE-Main परीक्षाएं भी Postponed कर दी गई हैं.
![]() |
Credit: Study Skill and Mili Jogi |
अब ये परीक्षाएं मई के last week
में आयोजित होंगी. इन्हें Postpone करने के लिए The Human
Resource Development Minister ने निर्देश दिए थे. जानें- नया शेड्यूल.कोरोना वायरस के चलते देशभर में होने वाली नीट और JEE की परीक्षाएं टाल दी गई हैं.
एचआरडी मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि माता-पिता और छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती है, मैंने मई के अंतिम सप्ताह तक NEET
(UG) 2020 और JEE Main परीक्षा स्थगित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)को निर्देश दिया है.
Human Resources and
Development (HRD) Minister Ramesh Pokhriyal Nishank ने एक tweet में कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET
2020 जो 3 मई को आयोजित होने वाली थी, अब इसे मई के अंतिम सप्ताह में Postponed कर दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा या JEE MAIN भी पिछले सप्ताह मई में आयोजित किया जाएगा.
HRD minister ने लिखा, "चूंकि माता-पिता और छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती है, मैंने मई के अंतिम सप्ताह तक NEET (UG)
2020 और JEE (Main) PostPone करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को निर्देश दिया है,
देखें उनका Tweet
बता दें कि नीट परीक्षा के लिए देश भर से 15 lakh से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और अनुमानित 9 lakh JEE मुख्य अप्रैल सत्र के लिए होने जा रही परीक्षा में हिस्सा लेने वाले थे. इससे पहले JEE-MAIN जनवरी सत्र में आयोजित किया गया था. ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. अभी JEE-MAIN अप्रैल के first week में आयोजित होनी थी.Since Parents and Students have to travel to different examination centres, to avoid any inconvenience to them, I have directed National Testing Agency @DG_NTA to postpone NEET (UG) 2020 and JEE(Main) till last week of May. pic.twitter.com/loji50ZQq3— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 27, 2020
0 Comments
If you are new then follow my website for daily Technology news and best smartphone reviews stay tuned with TGN.
Emoji