NEET, JEE exam postponed due to lockdown in India

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते NEET 2020 और JEE-Main परीक्षाएं भी Postponed कर दी गई हैं


India में लॉकडाउन की वज़ह से NEET, JEE के एग्जाम Postponed
Credit: Study Skill and Mili Jogi


अब ये परीक्षाएं मई के last week में आयोजित होंगी. इन्हें Postpone  करने के लिए The Human Resource Development Minister ने निर्देश दिए थे. जानें- नया शेड्यूल.कोरोना वायरस के चलते देशभर में होने वाली नीट और JEE की परीक्षाएं टाल दी गई हैं
एचआरडी मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि माता-पिता और छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती है, मैंने मई के अंतिम सप्ताह तक NEET (UG) 2020 और JEE Main परीक्षा स्थगित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)को निर्देश दिया है.
Human Resources and Development (HRD) Minister Ramesh Pokhriyal Nishank ने एक tweet में कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET 2020 जो 3 मई को आयोजित होने वाली थी, अब इसे मई के अंतिम सप्ताह में Postponed कर दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा या JEE MAIN भी पिछले सप्ताह मई में आयोजित किया जाएगा.
HRD minister ने लिखा, "चूंकि माता-पिता और छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों की यात्रा करनी पड़ती है, मैंने मई के अंतिम सप्ताह तक NEET (UG) 2020 और JEE (Main) PostPone करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को निर्देश दिया है,

देखें उनका Tweet

बता दें कि नीट परीक्षा के लिए देश भर से 15 lakh  से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और अनुमानित 9 lakh  JEE मुख्य अप्रैल सत्र के लिए होने जा रही परीक्षा में हिस्सा लेने वाले थे. इससे पहले JEE-MAIN जनवरी सत्र में आयोजित किया गया था. ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. अभी JEE-MAIN अप्रैल के first week में आयोजित होनी थी.

Post a Comment

0 Comments