Master Blogging in 2020: Learn Blogging in Hindi

Master Blogging in 2020: Learn Blogging in Hindi


Master Blogging in 2020: Learn Blogging in Hindi: अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है वो भी कही जाये बिना वो सही तरीके से तो आप सही जगह आय है, ब्लॉग्गिंग एक ऐसा तरीका जिसके लिए आपको कहि जाने की जरुरत नहीं ना ही किसी ऑफिस।

मै अगर कहु आप से आप घर बैठे लाखो या करोडो कमा सकते है तो वो भी ब्लॉग्गिंग कर के तो क्या आप  ब्लॉग्गिंग करेंगे ?  जी हा आप जरूर करेंगे क्युकी बिना कहि जाय आप इतना पैसा घर बैठे कमा सकते है तो क्यों नहीं ब्लॉग्गिंग करे।

अगर आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया में नय हो तो ब्लॉग्गिंग यह वर्ड आपके लिए पूरी तरह नया होंगा इस समय आपको मन में ढेर सारे सवाल भी उठ रहे होंगे, लेकिन इसमें सबसे पहला सवाल होंगा की ब्लॉग्गिंग होती क्या है ? इनही सवालो के जवाब देने के लिए आज मेंने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है । जिसमे मै आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में बताऊंगा ओ भी हिंदी में इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में गरंटी से कहता हु, आपको ब्लॉग्गिंग क्या होता है और ब्लॉग क्या होते है यह जानने की जरुरत  नहीं होंगी।

आज आप क्या सीखने वाले है What Are You Going To Learn Today

  1. ब्लॉग्गिंग क्या है  What Is Blogging In Hindi
  2. ब्लॉग क्या होता है Blog Meaning In Hindi
  3. ब्लॉग के प्रकार Types Of Blog
  4. ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या है What Are The Advantages Of Blogging
  5. ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें How To Start Blogging

ब्लॉग्गिंग क्या है  What Is Blogging In Hindi

जो कुछ भी आपको आता है मतलब आपका ज्ञान आप क्या सोचते हो और क्या जानते हो उसे इंटरनेट के माध्यम से इंटरनेट पे एक ब्लॉग या वेबसाइट बना के एक ब्लॉग पोस्ट या आर्टिल्स लिख के लोगो तक पहोचाना इसे ब्लॉग्गिंग कहते है।
अगर आसान भाषा में कहे तो ब्लॉग्गिंग का मतलब अपने विचारो को लेख का रूप देना और उसे लोगो तक पहोचाना।

ब्लॉग क्या होता है Blog Meaning In Hindi

ब्लॉग मतलब होता है वह जगह जहा हम अपने लेख को लिख के पोस्ट करते है।
अगर इसे उदाहरण से समझे तो पुराने समय में लोग अपनी डायरी लिखा करते उसमे जो डायरी होती थी वो एक जरिया है अपने विचार को रखने का,  यहा हम डायरी को ब्लॉग भी कह सकते और जो लेख डायरी में लिखा होता था उसे ब्लॉग पोस्ट कह सकते है। यह एक उदाहरण था आपको समझाने के लिए।


ब्लॉग के प्रकार Types Of Blog

  1. Fashion Blog
  2. Food Blog
  3. Travel Blog
  4. Music Blog
  5. Lifestyle Blog
  6. Fitness Blog
  7. DIY Blog
  8. Sports Blog
  9. Personal Blog
  10. Finance Blog
  11. Political Blog
  12. Parenting Blog
  13. Movie Blog
  14. Car Blog
  15. News Blog
  16. Pet Blog
  17. Gaming Blog
  18. Dancing Blog

ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या है What Are The Advantages Of Blogging

  1. जैसा की आपको पहले बताया ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है।
  2. आप खुद ही बॉस बन जाओंगे।
  3. आप पैसे कमाने लग जाओंगे किसी से भी पैसे मांगने की जरुरत नहीं है।
  4. आप एक प्रोफेशनल लेखक बन जाओंगे और आपको सबके आदर्श बन जाओगे।
  5. अपने मन की विचारो को ब्लॉग के माध्यम से लोगो के सामने रख पाएंगे।
  6. आप घर बैठे लाखो, करोडो पैसे कमा सकते है।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें How To Start Blogging

ब्लॉग्गिंग सुरु करने के लिए आपको किसी भी तरह का पैसा इन्वेस्ट करने की ज़रूरत नहीं है क्यों की अभी आप ब्लॉग्गिंग में नय है तो आप गूगल के Blogger.com से फ्री में सुरु कर सकते है, Blogger.com पे ब्लॉग बनाना बहोत ज्यादा आसान है फिर भी अगर आपको ब्लॉग बनाने में किसी भी तरह की दिखत आय तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में बता सकते है। 

अगर आप वर्डप्रेस पे पैसे इन्वेस्ट करके अपने ब्लग्गिंग के सफर को सुरु करना चाहते है तो आप उस से भी सुरु कर सकते है लेकिन सुरु में पैसे इन्वेस्ट करना सायद सही ना हो लेकिन आप की मर्ज़ी है, आप सुरु में सीखना चाहते हो या पैसे बर्बाद करना।

वैसे तो मै आपसे कहूंगा की आपको सुरु में १ महीने तो भी Blogger.com पे काम करना चाइये क्यों की इसके बाद आपको थोड़ा सा तो पता चल जाता है आर्टिकल कैसे लिखना है फोटो कैसे अपलोड होती SEO क्या होता है।  ब्लॉग्गिंग में बहोत सी चीजे है जो सीखना जरूरी है जो हम इसके बाद आने वाले आर्टिकल्स में आपको सिखाएंगे आज के आर्टिल्स में इतना बताना था की  ब्लॉग्गिंग होती क्या है ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या है।

Post a Comment

0 Comments