JEE Main 2020: जेईई मेन परीक्षा कल से, ध्यान रखें इन 15 निर्देशों और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स

JEE Main 2020: जेईई मेन परीक्षा कल से, ध्यान रखें इन 15 निर्देशों और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स

NTA JEE Main 2020: देश भर में 8.5 लाख से अधिक पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कल, 1 सितंबर से किया जाना है। 

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी के चलते पहले निर्धारित समय पर आयोजित नहीं किया जा सका था और परीक्षाएं दो बार टालनी पड़ी थीं। हालांकि इस बार एनटीए ने महामारी के बीच सरकार द्वारा निर्देशों एवं सावधानियों के अनुसार परीक्षाएं कराने का फैसला किया है। 

इसी क्रम में एनटीए ने न सिर्फ परीक्षा केंद्रों को आवश्यक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सावधानियो के लिए निर्देश जारी किये बल्कि परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए भी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किये हैं। 

परीक्षाओं के दौरान अधिक सावधानी और गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा के लिए पूर्व में जारी निर्देशों से अतिरिक्त सावधानियों एवं एसओपी की सूची जारी की है जो कि एजेंसी की वेबसाइट और जेईई मेन परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध करायी गयी है।

Post a Comment

0 Comments